
Artist Sudhir Singh-सुधीरा
#पूछता_है_सुधीरा #PHS #3
आज प्रधानमंत्री मोदी की #पंजाब में प्रस्तावित रैली रद्द हो गई ।
दूषित राजनीति फिर से सामने आई..राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैँ । ख़ैर रैली रद्द होने के कारण जो भी रहे हों लेकिन मेरा सवाल कुछ अलग तरह का है। जब कोरोना फिर से एक बार जनता पे क़हर ढा रहा है जब आम जनता ख़तरे के साये में जी रही है तो मोदी जी को इस वक़्त रैली करनी ज़रूरी थी क्या? आम जनता पर तो जबरन धारा #144, #कर्फ़्यू या #Lockdown लगा दिए जाते हैँ लेकिन देश के नेता खुलेआम चुनावी रैली करने में लगे रहते हैँ ।
#मोदी जी से पूछता है "सुधीरा" कि आप इस देश के प्रधानमंत्री हैं, आप ही नैतिकता का पालन नहीँ करेंगे तो देश की जनता से क्या उम्मीद रखेंगे?
